मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: चाकूबाजी में घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया ये आरोप - Madhya Pradesh News

उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा इलाके में चाकूबाजी की घटना में घायल हुई एक महिला की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Gwalior News
चाकूबाजी में घायल हुई अधेड़ महिला की अस्पताल में मौत

By

Published : Apr 13, 2023, 6:14 PM IST

चाकूबाजी में घायल हुई महिला की अस्पताल में मौत

ग्वालियरः उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में सनकी पड़ोसी भाइयों द्वारा चाकूबाजी में घायल हुई एक अधेड़ महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने महिला की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल में हंगामा कर दिया और पुलिस पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. हंगामे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतका के परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया और पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

हमले में एक महिला की मौतःबताया जा रहा है कि गौसपुरा में रहने वाले मोहन कुशवाह और उसके भाइयों ने मिथिलेश देवी, जयश्री शुभम और यशपाल पर चाकू से हमला कर दिया था. इसमें मिथिलेश देवी गंभीर घायल हो गई थीं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इससे महिला के परिजनों में आक्रोश है.

हत्या का मुकदमा दर्जः वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में मोहन के भाई खेमचंद और कन्हैया को भी आरोपी बनाया है, लेकिन वह फरार चल रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल चार लोग घायल हुए थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, जिसकी गुरुवार सुबह मौत हो गई है. वहीं, पीड़ित परिवार ने कहा कि मोहन कुशवाह नशेड़ी और झगड़ालू किस्म का है और आए दिन मोहल्ले वालों के साथ अभद्रता करता रहता है. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के बीच हुए कातिलाना हमले में पुलिस ने बेहद मामूली धाराओं में अपराध दर्ज किया था जिसके कारण पकड़ में आए एक आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी गई थी. इसके कारण मृतका मिथिलेश देवी के परिजनों को गुस्सा भड़का हुआ था.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

चाकूबाजी में 4 लोगों को घायलःसीएसपी संदीप मालवीय ने बताया कि पड़ोसी भाइयों ने चाकूबाजी में 4 लोगों को घायल कर दिया था, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ में कहा कि आरोपियों पर मारपीट के साथ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details