ग्वालियर।मध्यप्रदेश में चुनावी तेवरों के बीच बाधा बनी बारिश के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का श्योपुर जिले का दौरा कैंसिल हो गया है. गृहमंत्री यहां जनआशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे थे. जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहमंत्री हवाई रास्ते से ग्वालियर एयरवेज पर लैंड हुए, तभी बारिश का दौर शुरु हो गया. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने एयरपोर्ट से श्योपुर की जनता को वर्चुअली संबोधित किया.
एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भूपेंद्र यादव मौजूद रहे. वर्चुअली सभा संबोधित करने के बाद अमित शाह दिल्ली लौट गए. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के लिए रवाना हो गए.