ग्वालियर।शहर के माधवगंज इलाके में रहने वाले एक मासूम बालक का उसके पिता के दोस्त ने ही अपहरण कर लिया. काफी देर तक जब बालक नहीं मिला तो घरवालों के कान खड़े हुए. आसपास मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इस दौरान 3 साल के मासूम श्रवण को पंकज तोमर नाम के युवक के साथ देखा गया. बताया जा रहा है कि पंकज तोमर का मासूम के पिता विवेक कुशवाहा से अच्छा खासा मेलजोल है. पंकज अकसर विवेक के घर भी आता जाता रहता था. टॉफी या खाने का कोई सामान दिलाने का लालच देकर पंकज तोमर अपने साथ मासूम को ले गया था.
शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने लापता बालक का फोटो और पंकज के बारे में जानकारी हर चेकिंग पॉइंट में दी. वहीं जब पंकज मासूम बालक को लेकर गोला का मंदिर इलाके में पहुंचा तो पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पंकज पुलिस को देखकर ही भाग खड़ा हुआ. इस दौरान मासूम श्रवण वहीं खड़ा रह गया. पूछताछ पर श्रवण ने मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी.