ग्वालियर।नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, 'देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, उनमें से एक ट्रेन दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच चलाई जाए, जिससे क्षेत्र के नागरिक, टूरिस्ट और व्यापारियों का आवागमन बेहतर हो सके'.
सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. वंदे भारत ट्रेन के जरिए देश में आवागमन का रास्ता सुगम और सरल होगा, यह ट्रेन काफी तेज गति से भी चलेंगी, यही वजह है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचलवासियों के लिए वंदे भारत ट्रेन को इस रूट पर चलाने के लिए रेल मंत्री से विशेष आग्रह किया.