मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास की 'पटरी' पर ग्वालियर: सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की है.

विकास की 'पटरी' पर ग्वालियर
विकास की 'पटरी' पर ग्वालियर

By

Published : Aug 16, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:37 PM IST

ग्वालियर।नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, 'देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी, उनमें से एक ट्रेन दिल्ली-आगरा-ग्वालियर के बीच चलाई जाए, जिससे क्षेत्र के नागरिक, टूरिस्ट और व्यापारियों का आवागमन बेहतर हो सके'.

सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. वंदे भारत ट्रेन के जरिए देश में आवागमन का रास्ता सुगम और सरल होगा, यह ट्रेन काफी तेज गति से भी चलेंगी, यही वजह है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर-चंबल अंचलवासियों के लिए वंदे भारत ट्रेन को इस रूट पर चलाने के लिए रेल मंत्री से विशेष आग्रह किया.

उपचुनाव की तैयारियों पर बोले मंत्री विश्वास सारंग, कहा- चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है बीजेपी

ग्वालियर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के तमाम प्रयास

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास को लेकर काफी गंभीर हैं. यही वजह है कि ग्वालियर से देश के सभी बड़े शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की गई है. अब ग्वालियर से देश के हर बड़े शहर के लिए लोग फ्लाइट के जरिए यहां से जा सकते हैं. वहीं वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से जिले की कनेक्टिविटी और बढ़ेगी, जिसका लाभ जनता उठा सकेगी.

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details