ग्वालियर।मध्य प्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का एक मामला सामने आया है. जीवाजी विश्वविद्यालय में थर्ड सेमेस्टर के एक छात्र ने अपने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र ने शिकायत की है कि उसे कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया और कपड़े उतरवाकर नाचने के लिए भी कहा गया. पीड़ित छात्र ने पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस मामले में कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.
ये है मामलाः बता दें जीवाजी विश्वविद्यालय में पीड़ित छात्र बीबीए थर्ड सेमेस्टर का छात्र है. उसने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत की है कि "जब क्लास में पढ़ने के लिए वो गया था तो उस दौरान छठवीं सेमेस्टर में पढ़ने वाले सीनियर उसकी क्लास में बैठे थे. मुझे क्लास में देखकर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और रैगिंग देने के लिए कहने लगे, जब मैंने इसका विरोध किया तो उसके बाद सीनियर छात्रों ने उसे कमरे में बंद रखा और कहा कि जब तक तुम कपड़े उतार कर नाचोगे नहीं, तब तक आप को नहीं छोड़ा जाएगा." रैंगिंग के बाद पीड़ित छात्र ने जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत दर्ज की और उसके बाद विश्वविद्यालय थाने में पहुंचकर सीनियर छात्रों की शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है.