ग्वालियर।ग्वालियर अंचल में BA, B.COM फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं में नकलची छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आयोजित हुई परीक्षा में रोज आधा सैकड़ा से अधिक नकलची छात्रों को जीवाजी विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड के द्वारा पकड़ा जा रहा है, जबकि एक फ्लाइंग स्क्वायड में खुद जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल रहे. सभी नकलची छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए गए हैं. बता दें कि पूर्व में आयोजित हुई BA, B.Sc, B.COM फाइनल की परीक्षाओं में भी 250 से ज्यादा नकलची पकड़े गए थे.
नकलची छात्रों ने तोड़ दिया रिकॉर्डः जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्धता पाने वाले कॉलेजों में 2 पारियों में बीए और बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां बीए बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा में सबसे ज्यादा नकलची पकड़े जा रहे हैं, वहीं नकल के मामले में पहले से ही बदनाम ग्वालियर अंचल के कॉलेज नकलची छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि शुक्रवार को परीक्षा में 54 नकलची छात्रों को पकड़ा गया है. इससे पहले भी लगातार फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के द्वारा नकलची पकड़े जा रहे हैं.
फ्लाइंग स्क्वायड के साथ दतिया पहुंचे थे कुलपतिःवहीं, नकल पर अंकुश लगाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी खुद फ्लाइंग स्क्वायड के साथ दतिया पहुंचे थे. वहीं, भिंड जिले में सबसे ज्यादा नकलची छात्रों और मुरैना में छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए गए. इतनी बड़ी संख्या में नकल प्रकरण बनने के बाद कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी ने फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.