मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Jiwaji University: ग्वालियर अंचल में जीवाजी विश्वविद्यालय का फ्लाइंग स्क्वायड हुआ सक्रिय, परीक्षा में 54 नकलची छात्र पकड़े

ग्वालियर अंचल के कॉलेजों में नकलची छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, फ्लाइंग स्क्वायड ने शुक्रवार को बीए और बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 54 नकलची छात्रों को पकड़ा है. बता दें कि पूर्व में आयोजित हुई परीक्षाओं में 250 से ज्यादा नकलची पकड़े गए थे.

Gwalior News
फ्लाइंग स्क्वायड ने नकलची छात्र पकड़े

By

Published : Jun 16, 2023, 5:29 PM IST

फ्लाइंग स्क्वायड ने नकलची छात्र पकड़े

ग्वालियर।ग्वालियर अंचल में BA, B.COM फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं में नकलची छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आयोजित हुई परीक्षा में रोज आधा सैकड़ा से अधिक नकलची छात्रों को जीवाजी विश्वविद्यालय के फ्लाइंग स्क्वायड के द्वारा पकड़ा जा रहा है, जबकि एक फ्लाइंग स्क्वायड में खुद जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति शामिल रहे. सभी नकलची छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए गए हैं. बता दें कि पूर्व में आयोजित हुई BA, B.Sc, B.COM फाइनल की परीक्षाओं में भी 250 से ज्यादा नकलची पकड़े गए थे.

नकलची छात्रों ने तोड़ दिया रिकॉर्डः जानकारी के अनुसार जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्धता पाने वाले कॉलेजों में 2 पारियों में बीए और बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां बीए बीकॉम फर्स्ट ईयर की परीक्षा में सबसे ज्यादा नकलची पकड़े जा रहे हैं, वहीं नकल के मामले में पहले से ही बदनाम ग्वालियर अंचल के कॉलेज नकलची छात्रों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि शुक्रवार को परीक्षा में 54 नकलची छात्रों को पकड़ा गया है. इससे पहले भी लगातार फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के द्वारा नकलची पकड़े जा रहे हैं.

फ्लाइंग स्क्वायड के साथ दतिया पहुंचे थे कुलपतिःवहीं, नकल पर अंकुश लगाने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी खुद फ्लाइंग स्क्वायड के साथ दतिया पहुंचे थे. वहीं, भिंड जिले में सबसे ज्यादा नकलची छात्रों और मुरैना में छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बनाए गए. इतनी बड़ी संख्या में नकल प्रकरण बनने के बाद कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी ने फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

इन कॉलेजों में पकड़े गए हैं नकलची छात्र

  • पंडित दीनदयाल कॉलेज मेहगाँव में 8
  • नाथू राम कॉलेज मेहगाँव में 11
  • चौधरी यदुनाथ कॉलेज भिंड में 3
  • जैन कॉलेज में 3
  • गोरमी मैं 4 प्रकरण दर्ज
  • पोरसा, श्री राम कॉलेज में 12
  • आरवीएस पोरसा में 10
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय सैया का पुरा मुरैना में 3

ये भी पढ़ें :-

गौरतलब है कि जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षा में लगातार नकलची सामने आ रहे हैं. अभी हाल में ही मुरैना जिले की SRD कॉलेज में खुलेआम नकल का मामला सामने आया था जो पूरे प्रदेशभर में सुर्खियों में रहा. इस मामले के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम लगातार कॉलेजों में छापामार कार्रवाई कर रही है, जिनमें परीक्षा आयोजित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details