मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदूवादी बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया को आतंकी संगठनों से धमकी, Z प्लस सिक्योरिटी मिली - Z प्लस सिक्योरिटी मिली

Jaibhan Singh Pawaiya Z plus security : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले हिंदूवादी बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा बढ़ाकर जेड प्लस कैटेगरी कर दी गई है. पवैया को कुछ आतंकी संगठनों से धमकी मिली है. इसको लेकर पुलिस भी सक्रिय है.

jaibhan singh pawaiya
बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया को आतंकी संगठनों से धमकी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 2:18 PM IST

ग्वालियर।बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर जयभान सिंह पवैया को Z प्लस सिक्योरिटी दी गई है. इससे पहले पवैया के साथ Y प्लस सिक्योरिटी थी. बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस को कट्टरवादी संगठनों से खतरे को लेकर कुछ इनपुट प्राप्त हुए हैं. यही कारण है कि सरकार ने पवैया की सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि पवैया को आक्रामक बयानों के लिए जाना जाता है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी :बता दें कि बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया को इससे पहले भी कई बार आतंकी संगठनों द्वारा धमकी मिल चुकी है. इससे पहले भी पाकिस्तान के आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी. क्योंकि जयभान सिंह पवैया कट्टर हिंदूवादी नेता हैं और बावरी विध्वंस आंदोलन में उनकी मुख्य भूमिका रही है. इस मामले में पवैया को मुख्य आरोपी भी बनाया गया था लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

अयोध्या जाएंगे पवैया :वहीं अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले इंटेलिजेंस के अधिकारियों को इनपुट मिला है कि कुछ कट्टरवादी संगठन हमला कर सकते हैं. यही कारण है कि सरकार ने उन्हें Y प्लस से बढ़कर Z सिक्योरिटी की सुरक्षा प्रदान की है. जयभान सिंह पवैया को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष आमंत्रण मिला है. वह 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे. इनपुट मिलने के बाद ग्वालियर पुलिस भी सक्रिय हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details