मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guinea Pig in Gwalior: कभी देखें हैं गिनी पिग के बच्चे? पूरे ग्वालियर में हो रही इनकी चर्चा, जानें क्या है पूरा मामला

ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पर आजकल गिनी पिग की मिलने की चर्चा पूरे शहर में फैली हुई है. यहां दो अज्ञात महिलाएं 40 गिनी पिग के बच्चे छोड़ गई हैं. इधर, चिड़ियाघर ने इन्हें लेने से मना कर दिया. वहीं, इनकी देखभाल के लिए रेलवे कर्मचारी लगे हुए हैं. रेलवे विभाग ने इनकी तस्करी की आशंका जताई है.

Guinea Pig in Gwalior
ग्वालियर में मिले गिनी पिग के बच्चे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 7:19 PM IST

ग्वालियर में दो अज्ञात महिलाएं गिनी पिग के बच्चे छोड़ कर गईं हैं, जो फिलहाल रेलवे की कस्टडी में हैं.

ग्वालियर:जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में दो महिलाएं गिनी पिग के लगभग 40 बच्चे छोड़ गई हैं. इन्हें संभालने में रेलवे पार्सल ऑफिस स्टाफ को पसीने छूट रहे हैं. दरअसल, 3 दिन पहले दो अज्ञात महिलाएं ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस पहुंची. महिला अपने साथ यह गिनी पिग लेकर आई थीं.

महिलाओं ने पार्सल ऑफिस में इन गिनी पिग को दुर्ग जाने के लिए बुकिंग कराना चाहा, लेकिन जब रेलवे पार्सल ऑफिस ने इन गिनी पिग के दस्तावेज उनसे मांगे तो ये महिलाएं गायब हो गईं.

अचानक छोड़कर गायब हो गईं महिलाएं:जब महिलाएं इन्हें पार्सल ऑफिस में छोड़कर ही अचानक कहीं गायब हो गईं, उसके बाद रेलवे पार्सल ऑफिस के अधिकारियों ने महिलाओं की खोजबीन की, लेकिन महिलाएं नहीं मिलीं.

ऐसे में रेलवे पार्सल ऑफिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को में गिनी पिग को संभालना पड़ रहा है. इनके खाने-पीने आदि की देखरेख करनी पड़ रही है. पहले रेलवे पार्सल ऑफिस के लोग गिनी पिग को खरगोश के बच्चे समझ रहे थे, लेकिन बाद में जब ग्वालियर चिड़ियाघर प्रबंधन से संपर्क किया गया. तो चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि ये गिनी पिग हैं.

ये भी पढ़ें...

चिड़ियाघर ने लेने से किया इनकार: इधर, ग्वालियर चिड़ियाघर प्रबंधन ने भी इन्हें लेने से इनकार कर दिया. अब रेलवे प्रशासन के सामने इन गिनी पिग को संभालना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. उनकी देखभाल करने के लिए पार्सल ऑफिस में मौजूद हम्माल और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

इनके लिए ताजी सब्जियां घास आदि जुटाई जा रही है. फिलहाल ग्वालियर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर एलआर सोलंकी ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त हर्ष सोलंकी से संपर्क कर इन्हें नगर निगम को सुपुर्द करने की बात कही है.

अभी तक यह गिनी पिग रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. रेलवे प्रशासन ने की इनकी तस्करी की भी आशंका जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details