ग्वालियर।पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकार की कमान संभालते ही सराहनीय फैसले लिए हैं. धार्मिक स्थान पर अवैधानिक रूप से लगातार लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की बात हो या खुले में मांस और अंडे की बिक्री की. इस पर बंदिश लगाने का फैसला लिया है. इसका स्वागत करता हूं और मुख्यमंत्री की सराहना करता हूं. उन्होंने शुरुआत में ही इस तरह के कदम उठाए. सुप्रीम कोर्ट का पहले से ही ऑर्डर है, लेकिन कुछ लोग मजहबी स्वतंत्रता के नाम पर इस तरह के कृत्यों से बाज नहीं आते.
लाउडस्पीकर हटाने का भी स्वागत :कई राज्यों का इतिहास इस बात का गवाह है इस तरह के मजहबी केंद्रों पर लगे हुए स्पीकरों ने हिंसा, दंगा, अराजकता और उत्पात में अपनी भूमिका निभाई है. इसलिए यह फैसला होना ही चाहिए. मांस और अंडे की बिक्री खुले में होना अच्छे और सभ्य समाज की निशानी नहीं है. कुछ मांसाहारियों के लिए प्राणी की हत्या करके उसके मांस को बाजारों में खुलेआम बेचा जाए, यह किसी हमारे जैसे देश के लिए ठीक नहीं है. इसलिए उस पर बंदिश का फैसला भी स्वागत योग्य है. मगर मुझे बहुत तकलीफ होती है यह कहते हुए की कांग्रेस ने इस फैसले विरोध किया है.