मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DSP Santosh Patel: सुर्खियों में रहने वाले डीएसपी संतोष पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर सेल में मामला दर्ज - gwalior dsp santosh patel

ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. डीएसपी संतोष पटेल ने साइबर सेल में इस मामले की एफआईआर कराई है.

DSP Santosh Patel
डीएसपी संतोष पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक

By

Published : Jun 30, 2023, 9:36 PM IST

ग्वालियर।हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. डीएसपी संतोष पटेल ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की. शिकायत के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में डीएसपी संतोष पटेल ने बताया है कि "उनका फेसबुक पेज हैकर्स ने हैक कर लिया और उनके पेज पर ऑटोमेटिक कुछ वीडियो भी अपलोड हो गए हैं."

सुर्खियों में रहते हैं डीएसपी संतोष पटेलःबता दें ग्वालियर की घाटी गांव में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और वे लगातार काम के दौरान लोगों की मदद करते हैं और अलग-अलग प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं. सबसे खास बात यह है कि डीएसपी संतोष पटेल के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं और जब भी वह सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हैं तो लाइक की संख्या लाखों में पहुंच जाती है.

साइबर सेल में मामला किया दर्जः डीएसपी संतोष पटेल ने बताया है कि "गुरुवार को जब अपने फेसबुक पेज पर कुछ वीडियो अपलोड कर रहे थे, तो उस दौरान उनका पेज किसी हैकर्स के पास था और वही उस पेज को कंट्रोल कर रहा था. इस दौरान उनके फेसबुक पेज पर दो वीडियो भी अपलोड किए गये थे, जब उन्हें इस बात का संदेह हुआ तो उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल के अधिकारियों से की." डीएसपी संतोष पटेल की शिकायत के बाद साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

डीएसपी संतोष पटेल ने फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया है कि "उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और अभी भी हैकर्स के हाथों कंट्रोल हो रहा है. शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है और इसकी जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details