ग्वालियर।कोरोना महामारी के बाद चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों पर नजर रखने को कहा है. लेकिन अभी तक 'इन्फ्लूएंजा फ्लू'का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन अस्पतालों ने तैयारी पूरी कर ली है. ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों में इस मामले को लेकर तैयारियां हैं.
अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी :भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने 'इन्फ्लूएंजा फ्लू' वायरस को लेकर ग्वालियर सहित सभी जिलों को सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. चीन की नई बीमारी से सतर्क रहने की सलाह देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की है. ग्वालियर-चंबल अंचल सहित प्रदेशभर के जिलों में अभी तक बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सावधानी के तौर अंचल के सबसे बड़े गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और उसके समूह के अस्पतालों में निमोनिया, इन्फ्लूएंजा फ्लू रोगियों के उपचार के लिए, आइसोलेशन वार्ड आक्सीजन बेड, आइसीयू बेड, वेंटीलेटर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली गई है.