ग्वालियर।मध्य प्रदेश की जनता को डॉ.मोहन यादव के रूप में एक नया मुख्यमंत्री मिल गया है. इसके अलावा पार्टी ने दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. मुरैना की दिमनी से विधायक नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया है. वहीं सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बंगले पर कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई. क्योंकि घोषणा होने से पहले यह माना जा रहा था कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर हो सकते हैं, लेकिन पार्टी ने चौंकाने वाले नाम घोषित कर दिया.
स्पीकर बनाए गए तोमर :नरेंद्र सिंह तोमर भले ही विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए लेकिन उनके बंगले पर कार्यकर्ता काफी मायूस हैं. क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. तोमर को पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष बनाया है. अबकी बार ग्वालियर चंबल अंचल की जनता को उम्मीद थी कि इसी अंचल से मध्य प्रदेश का सीएम होगा. लेकिन पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला किया. बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर को सीएम बनने की रेस में सबसे बड़ा रोड़ा उनके बेटे का वायरल हुआ वीडियो है. इस वीडियो से तोमर की साख को धक्का लगा.