ग्वालियर।जिले में 25 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होना है. जिसके भूमिपूजन को लेकर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जंग छिड़ गई. भूमिपूजन के दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हर कोई अपनी पार्टी के हाथों भूमिपूजन करना चाहता था, जिसे लेकर खूब बवाल काटा गया. बाद में बीजेपी सांसद ने मामला शांत कराया. जिसके बाद दोनों पार्टी ने मिलकर सड़क का भूमिपूजन किया.
दरअसल, शहर के वॉर्ड-29 के महलगांव गली नंबर-एक में नगर निगम द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी अपने कार्यकर्ता और नेताओं के साथ भूमिपूजन करने के लिए पहुंचे. प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय विधायक को भूमिपूजन में बुलाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस पार्टी का विधायक होने की वजह से उन्हें नहीं बुलाया गया.