ग्वालियर।जिले में एक हजार बिस्तरों की क्षमता वाला अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया था. शुरुआती दौर में काम तेजी से शुरू हुआ, लेकिन थोड़े समय बाद ही इसकी रफ्तार धीमी होती गई. मौजूदा स्थिति देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि जल्द ही अस्पताल शुरू हो जाएगा. अस्पताल का अभी भी काफी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अस्पताल के सी-ब्लॉक को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे. जहां कम से कम 500 लोगों को विषम परिस्थितियों में भर्ती कराया जा सके. इसके बाद भी अस्पताल के निर्माण कार्य में कोई तेजी नहीं आ सकी है.
ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पीआईयू के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण भी किया है. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कम से कम 200 बिस्तरों की सुविधा वाला अस्पताल फिलहाल तैयार करा दिया जाए. अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू के अधिकारियों से लेटलतीफी पर नाराजगी जताई है.
जान से खिलवाड़! जिला अस्पताल में गलत Blood Group का खून चढ़ाने का मामला, CMHO बोले-जांच करेंगे