कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव का ऑडियो वायरल ग्वालियर।कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव का ठेकेदार को धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है, इस ऑडियो में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव धमकाते नजर आ रहे हैं. साथ ही कलेक्टर से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए बातचीत कर रहे हैं. इस ऑडियो में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव अंकित धाकड़ नाम के ठेकेदार से बातचीत कर रहे हैं और टंकी बनाने के लिए मना कर रहे हैं. साथ ही बोल रहे हैं कि कलेक्टर के बाप की जगह नहीं है. फिलहाल इस वायरल ऑडियो पर कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी.
विधायक लाखन सिंह यादव ऑडियो वायरल:ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा से कांग्रेस के विधायक लाखन सिंह यादव कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हैं और इस विधानसभा क्षेत्र से हर बार वह जीतते आ रहे हैं. फिलहाल विधायक लाखन सिंह यादव का यह भी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें विधायक लखन सिंह यादव ठेकेदार से बात कर रहे हैं. दरअसल भितरवार विधानसभा में ग्राम पंचायत खेरवाया में जल जीवन मिशन के तहत टंकी बनाई जा रही है, इसको लेकर कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने इस टंकी का काम रोकने के लिए ठेकेदार को फोन किया और धमकी दी.
- मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
- BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं
ठेकेदार को धमकाते कांग्रेस विधायक: वायरल ऑडियों में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव, ठेकेदार अंकित धाकड़ से फोन पर कहते हुए सुने जा रहे हैं कि "जिस टंकी को वहां पर बनाया जा रहा है, उसको वहां मत बनाओ." उसके बाद ठेकेदार ने कहा कि "इसका आदेश कलेक्टर साहब ने दिया है", तो विधायक ने कहा कि "कलेक्टर प्राइवेट जगह पर टंकी थोड़ी बनायेगा, कलेक्टर के बाप की जगह नहीं है." उसके बाद विधायक लाखन सिंह यादव ने कहा कि "टंकी को वहां मत बनाना मैं बोल रहा हूं." साथ ही विधायक ने कहा कि "तू मुझे जानता नहीं है, ठेकेदारी सिखा दूंगा."
प्रशासन से करुंगा बातचीत:वहीं इस मामले को लेकर जब विधायक लाखन सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि "ग्राम पंचायत में टंकी के लिए जिस जगह चिह्वित की गई है, वहां पर निर्माण नगर प्राइवेट जगह पर निर्माण किया जा रहा है. यह उनके कार्यकर्ता की जगह है और इसको लेकर मैं प्रशासन से भी बातचीत करूंगा." वही जब इस मामले को लेकर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बातचीत की तो उन्होंने कहा कि "अभी-अभी मेरे संज्ञान में ये मामला आया है. मैं मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करूंगा."