मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में टीआई व दरोगा की प्रताड़ना से दहशत में मजदूर, सीएम से इच्छामृत्यु की गुहार - ग्वालियर पुलिस टॉर्चर

ग्वालियर में पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान मजदूरों ने मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. मजदूरों ने टीआई व दरोगा की शिकायत एसपी से की है. Complaint Gwalior police to sp

Complaint of Gwalior police to sp
ग्वालियर में टीआई व दरोगा की प्रताड़ना से दहशत में मजदूर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 2:40 PM IST

ग्वालियर में टीआई व दरोगा की प्रताड़ना से दहशत में मजदूर

ग्वालियर।जिले में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बार गिरवाई थाना प्रभारी के खिलाफ मजदूरों ने जबरन मुचलका भरवाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मजदूरों ने मख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. ग्वालियर के गिरवाई थाने की टीआई पर संगीन आरोप लगे हैं. मजदूर कल्याण सिंह ने टीआई पर जबरन मुचलका भरवाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है.

घसीटकर पीटा :कल्याण सिंह के मुताबिक 13 दिसंबर को प्रीति भार्गव और दरोगा सोनी ने उसे मोहल्ले से पकड़कर घसीटा और फिर थाने लाकर उससे जबरन मुचलका भरवा दिया. जब उसने बताया कि उसके खिलाफ कोई अपराध ही नहीं तो फिर उसके साथ मारपीट की गई. इधर, गिरवाई इलाके में ही रहने वाले महाराज सिंह तोमर नाम के मजदूर ने भी टीआई के खिलाफ SP से शिकायत की है. महाराज सिंह के मुताबिक 31 दिसंबर को टीआई प्रीति भार्गव और दरोगा उसे दुकान के बाहर से पड़कर थाने ले गए और फिर उससे जबरदस्ती मुचलका भरवा लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसपी बोले- जांच कराएंगे :इन मजदूरों का कहना है कि उनके खिलाफ किसी तरह का अपराध ही नहीं है. इस पूरे मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि इस तरह का आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है और वे मामले की जांच करा रहे हैं. बता दें कि ग्वालियर इलाके में पुलिस की दादागिरी के मामले अक्सर चर्चा में रहते हैं. जब मामला ज्यादा गर्माता है तो बड़े अफसर कार्रवाई करते हैं वरना जांच जारी रहने की बात कहकर मामले को टाल देते हैं. कड़ी कार्रवाई नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details