ग्वालियर।जिले में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बार गिरवाई थाना प्रभारी के खिलाफ मजदूरों ने जबरन मुचलका भरवाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मजदूरों ने मख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है. ग्वालियर के गिरवाई थाने की टीआई पर संगीन आरोप लगे हैं. मजदूर कल्याण सिंह ने टीआई पर जबरन मुचलका भरवाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है.
घसीटकर पीटा :कल्याण सिंह के मुताबिक 13 दिसंबर को प्रीति भार्गव और दरोगा सोनी ने उसे मोहल्ले से पकड़कर घसीटा और फिर थाने लाकर उससे जबरन मुचलका भरवा दिया. जब उसने बताया कि उसके खिलाफ कोई अपराध ही नहीं तो फिर उसके साथ मारपीट की गई. इधर, गिरवाई इलाके में ही रहने वाले महाराज सिंह तोमर नाम के मजदूर ने भी टीआई के खिलाफ SP से शिकायत की है. महाराज सिंह के मुताबिक 31 दिसंबर को टीआई प्रीति भार्गव और दरोगा उसे दुकान के बाहर से पड़कर थाने ले गए और फिर उससे जबरदस्ती मुचलका भरवा लिया.