मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Board Exam: संस्कृत पेपर लीक मामले में केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष को कलेक्टर ने किया निलंबित - हजीरा थाना

ग्वालियर जिले की न्यू आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल से संस्कृत का पेपर लीक होने पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

Sanskrit paper leak case
ग्वालियर में संस्कृत पेपर लीक मामला

By

Published : Mar 19, 2023, 7:40 PM IST

ग्वालियर में संस्कृत पेपर लीक मामला

ग्वालियर।मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 14 मार्च को हजीरा थाना क्षेत्र के नरसिंह नगर स्थित न्यू आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल से संस्कृत का पेपर लीक हो गया. इस मामले में केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर FIR की गई. इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है. इस मामले में परीक्षा केंद्राध्यक्ष हुकुम चंद्र लचोरिया और सहायक केंद्राध्यक्ष विवेक कुमार लिटोरिया की संलिप्तता पाई गई थी. जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने इस मामले में कलेक्टर को अपना प्रतिवेदन भेजा था. इसके बाद कलेक्टर ने दोनों व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे.

आरोपी होंगे गिरफ्तारः कलेक्टर के मुताबिक सुबह 8:30 बजे संस्कृत का पेपर आउट हुआ था. परीक्षा सुबह 9 से 12 के बीच थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. परीक्षा केंद्राध्यक्ष हुकुम चंद्र लचोरिया शासकीय हाई स्कूल सिगोरा में प्राचार्य हैं, जबकि विवेक लिटोरिया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर शिक्षक हैं.

Must Read:- पेपर लीक होने से जुड़ी खबरें...

14 मार्च को थी परीक्षाःसंस्कृत का पेपर 14 मार्च को सुबह था. पेपर शुरू होने के आधा घंटा बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के पास यह पेपर व्हाट्सएप पर जरिए पहुंचा था. कुछ देर बाद यह आम लोगों तक पहुंच गया. ऐसे में कलेक्टर ने शासकीय सेवकों की घोर लापरवाही मानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details