ग्वालियर।वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चंबल का लाल अब अपना दम दिखाने जा रहा है. मुरैना जिले के देवरी गांव के रहने वाले पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया का 26 मई को दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. पिछले साल भी एशियन चैंपियनशिप के लिए कुलदीप का सिलेक्शन हुआ था लेकिन रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. जिसके कारण उनका एक पैर पूरी तरह टूट गया लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते गए और अपने हौसले को कायम रखते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाई.
3 साल पहले की थी शुरुआत: पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने ETV Bharat से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 3 साल पहले ही पॉवर लिफ्टिंग की शुरुआत की थी. अधिक मोटापा होने के कारण जिम जाने की शुरुआत की और इसी दौरान पावर लिफ्टिंग कोच उदय शर्मा से मुलाकात हुई. कुलदीप दंडोतिया ने बताया कि कोच से प्रेरित होकर पावरलिफ्टिंग की शुरुआत की और 3 साल में ही कठिन परिश्रम से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है.
कई मेडल किए अपने नाम: पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी कुलदीप दंडोतिया ने बताया है कि उन्होंने पिछले 3 साल में केरल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था. पिछले साल महाराष्ट्र में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता. उसके बाद कुलदीप दंडोतिया एक हादसे का शिकार हो गए. कुलदीप जब अपने घर जा रहे थे उसी दौरान रेत माफियाओं ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उनका पैर पूरी तरह जख्मी हो गया. कुलदीप के हादसे के बाद साथी खिलाड़ी और परिवार जनों ने यह मान लिया कि अब कुलदीप अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएगा लेकिन कुलदीप ने हार नहीं मानी.
Also Read: ये भी पढ़ें |