ग्वालियर।पुलिस ने दोनों ही मामलों में आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. इनमें दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार लधेड़ी इलाके में रहने वाली एक महिला के पति का लगभग 5 साल पहले देहांत हो गया था. महिला का देवर उसे लगातार बरगलता रहा और शादी का झांसा देता रहा. इस दौरान उसने अपनी ही भाभी से शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए. इस बीच एक दिन जब महिला का 13 साल का बेटा घर में अकेला था तो उसके साथ भी इस कलयुगी चाचा ने दुष्कर्म किया. Brotherinlaw raped widow Bhabhi
रेप व कुकृत्य का आरोपी गिरफ्तार :बच्चे ने अपनी अपनी मां के आने के बाद उसे चाचा की करतूत के बारे में बताया. इस बीच इस युवक ने अपनी भाभी से शादी न करते हुए कहीं और शादी कर ली. तब महिला ने इस युवक के खिलाफ रेप व बेटे के साथ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बच्चे और महिला का मेडिकल कराया गया है. डीएसपी शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. Brotherinlaw raped widow Bhabhi