ग्वालियर।भिंड की उपजेल में जर्जर दीवार गिरने से हुए हादसे के बाद जेल में बंद 234 कैदियों को शिफ्ट किया जा रहा है. पहले चरण में 70 कैदियों को ग्वालियर की केंद्रीय जेल लाया गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन कैदियों को यहां शिफ्ट किया गया. बता दें, भिंड की उपजेल में दशकों पुरानी दीवार ढह गई थी. हादसे में कई कैदी घायल हो गए. जिसके बाद धीरे-धीरे बाकी कैदियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.
234 कैदी ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट
भिंड उपजेल में दीवार ढहने से करीब 2 दर्जन से अधिक कैदी घायल हो गए थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जेल में हुए हादसे के बाद केंद्रीय जेल ग्वालियर से अधीक्षक मनोज साहू भिंड पहुंच गए थे. उन्होंने जेल का मुआयना करने के बाद कैदियों को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे. ग्वालियर में पहले ही क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. इस बीच भिंड के 234 कैदियों को शिफ्ट करने से अन्य कैदियों को समस्या आ सकती है.