मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: ट्रक के मकान पर गिरने के कारण 5 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, लोगों ने लगाए पुलिस पर ये आरोप - ग्वालियर में मकान पर ट्रक गिरने से बच्ची की मौत

जनक गंज थाना क्षेत्र में गोल पहाड़िया के पास प्याज से भरा ट्रक मकान पर गिर गया. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Gwalior News
ग्वालियर में मकान पर ट्रक गिरने से बच्ची की मौत

By

Published : Jun 13, 2023, 10:50 PM IST

ग्वालियर में मकान पर ट्रक गिरने से बच्ची की मौत

ग्वालियर।शहर के जनक गंज थाना क्षेत्र में गोल पहाड़िया के पास एक प्याज से भरा ट्रक मकान पर गिर गया. इस हादसे में 5 साल की बालिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं, इस मामले पर स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई है और वसूली के चक्कर में नो एंट्री में शहर से ट्रक को निकालने का आरोप लगाया है, जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ट्रक के गिरने पर मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्तः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में मंगलवार को उस समय यह दर्दनाक हादसा पेश आया जब नो एंट्री टाइमिंग में प्याज से भरा ट्रक तिघरा घाटी की चढ़ाई से लुढ़क कर नीचे जयराम राठोर नामक व्यक्ति के मकान पर आ गिरा, जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस मकान के मलबे के नीचे प्रीति कुशवाह और उसकी 5 साल की बेटी पलक कुशवाह दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पलक कुशवाह ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. इस बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ट्रक के पीछे पुलिस लगी थी. बता दें आगरा-मुंबई राजमार्ग से जाने वाले कुछ ट्रक शहर में तिघरा रोड से एंट्री ले लेते हैं. हालांकि, तिघरा चौराहे पर पुलिस की चौकी बनी हुई है.

लोगों ने पुलिस के प्रति जताई नाराजगीःस्थानीय पार्षद पति मुकेश धाकड़ व लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताई है और उस पर एंट्री वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज की मर्जी के बिना कोई ट्रक तिघरा रोड से बाईपास होकर हाइवे पर नहीं आ सकता है. वहीं ट्रक को क्रेन की मदद से उठाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जः इस मामले में थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि "एक मकान पर ट्रक गिरने की सूचना मिली है. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details