ग्वालियर। उत्तरप्रदेश में फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है, पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि यूपी में भाजपा की जीत होगी, सत्ता पर दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार काबिज होगी. प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी और बसपा के राज में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी देख चुकी है इसलिए जनता अब गुंडाराज कायम होने नहीं देना चाहती है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में "सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास" का नारा लेकर चुनाव मैदान में है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार भी भाजपा प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी.
फुर्सत में हैं प्रियंका इसलिए कुछ भी बोलती हैंं
गणतंत्र दिवस के दिन यूपी में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा को लेकर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार की निंदा की थी, और कहा था कि रोजगार की लड़ाई में युवाओं के साथ हैं. इस पर मंत्री तोमर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के पास कोई काम नहीं हैं, वह फुर्सत में है इसलिए कुछ भी बोलती रहती हैं.