ग्वालियर।ग्वालियर नगर निगम बुधवार को साल 2021-22 के लिए बजट पेश करने वाली है. नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा प्रशासक के सामने करीब 1200 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेंगे. इस बार नगर निगम के बजट में कई नवाचार देखने को मिल सकते हैं.
ग्वालियर नगर निगम पेश करेगा बजट, इन कार्यों पर रहेगा फोकस - ग्वालियर नगर निगम
साल 2021-22 के लिए ग्वालियर नगर निगम बुधवार को बजट पेश करने वाली है. इस बार लगभग 1200 करोड़ से ज्यादा का बजट पेश होने की उम्मीद है.
ग्वालियर नगर निगम
आय बढ़ाने पर रहेगा फोकस
इस बार बजट में नवाचार के साथ-साथ आय बढ़ाने पर भी सबसे ज्यादा फोकस दिया जा सकता है. साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीट होने वाले पानी को बेचने की योजना भी शामिल है.
बजट में इन कार्यों के लिए होगी संभावित राशि
- वाहनों में डीजल पेट्रोल के लिए- 18 करोड़ रुपए
- पेयजल और अमृत योजना में- 300 करोड़
- सीवर- 10 करोड़
- स्वास्थ्य संबंधी और स्वच्छता- 40 लाख
- जनकार्य- 200 करोड़ से अधिक
- प्रदेश की सबसे आदर्श गौशाला में गोबर से बनेगी बिजली
कोरोना से निपटने के लिए CM ने सभी कमिश्नरों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश
गोबर से बिजली बनाने का प्लान
नगर निगम गौशाला के ऊपर लगभग 17 करोड़ रुपए की राशि हर साल खर्च करता है, लेकिन अभी यहां अधिक आय का स्रोत नहीं है. इसके लिए गाय के गोबर से बिजली बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. साथ ही गौशाला से दूध की बिक्री का टाइअप ग्वालियर दुग्ध संघ से भी कराने की संभावना है.