मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Nagar Nigam: डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में आएगी तेजी, निगम के बाड़े में शामिल हुए 36 सीएनजी वाहन

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में ग्वालियर को नंबर 1 बनाने के लिए अभी से नगर निगम और उनके कर्मचारी जुट गए हैं. नगर निगम ने कचरा कलेक्शन के लिए 36 नए सीएनजी वाहनों को अपने बाड़े में शामिल किया है.

Gwalior Nagar Nigam
ग्वालियर नगर निगम ने सीएनजी वाहन लिए

By

Published : Mar 13, 2023, 3:27 PM IST

ग्वालियर नगर निगम ने सीएनजी वाहन लिए

ग्वालियर। नगर निगम हर भारत स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में फिसड्डी साबित हो रहा है और एक बार फिर ग्वालियर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण की दौड़ में शामिल होने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी को लेकर आज नगर निगम ने कचरा कलेक्शन करने वाले नए वाहनों को शामिल किया गया है. खास बात यह है कि इस बार डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाली सीएनजी गाड़ियों को शामिल किया है ताकि शहर में पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके. नगर निगम ने दावा किया है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में ग्वालियर अब्बल होगा और इसको लेकर शहर के लोगों को भी जागरुक होने की अपील की है.

निगम में बाड़े में नए सीएनजी वाहन: ग्वालियर नगर निगम पिछले 5 सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में अपने आपको नंबर 1 लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. हर साल साफ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन इसका नतीजा बेअसर दिखाई देता है. स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में गिरावट आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर में नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं कर पा रहा है. यही कारण है कि शहर में गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं. इसी को लेकर नगर निगम ने 36 सीएनजी वाहनों को अपनी बाड़े में शामिल किया है. अब शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले वाहनों की संख्या 240 पहुंच गई है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें

निगम का दावा बढ़ेगी स्वच्छता रैंकिंग: नगर निगम की महापौर शोभा सतीश सिकरवार का कहना है कि ग्वालियर को हमें इंदौर की तरह नंबर वन बनाना है और इसको लेकर लगातार प्रयासरत हैं. जहां-जहां हमें कमी दिखाई दे रही है वहां पर उसकी पूर्ति की जा रही है. नगर निगम के कमिश्नर किशोर कन्याल का कहना है कि स्वच्छता रैंकिंग में गिरावट आने का मुख्य कारण यह था कि नगर निगम के पास डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के वाहन की संख्या कम थी इसलिए नये वाहन खरीदे हैं. साथ ही उनका कहना है कि यह देखने में आ रहा था कि ग्वालियर में प्रदूषण भी काफी तेजी से फैल रहा है यही कारण है कि अबकी बार कचरा कलेक्शन करने के लिए सीएनजी के वाहन खरीदे हैं ताकि डीजल पेट्रोल की बचत के साथ-साथ वायु प्रदूषण में भी सुधार हो सके. निगम कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील की है कि हमारे ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सहयोग प्रदान करें. साथ ही शहर के लोग अगर इस भागीदारी को ईमानदारी से निभाते हैं तो हमारा ग्वालियर नंबर वन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details