ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों के लिए ग्वालियर नगर निगम के पास में नए टिपर और सेकेंडरी वेस्ट वाहन आ चुके हैं, लेकिन ये गाड़ियां डिपो से बाहर ही नहीं निकल पा रही हैं क्योंकि ड्राइवर मौजूद ही नहीं है. ऐसा इसलिए कि एक दो नहीं लगभग दो दर्जन ड्राइवर वेतन नगर निगम से ले रहे हैं और सेवा शहर के माननीय की गाड़ी चलाकर कर रहे हैं. ऐसे में शहर से कचरा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है मामले का खुलासा होने पर अब निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं.
माननीय की सेवा में निगम के ड्राइवर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक पाने के लिए ग्वालियर नगर निगम लाख तैयारी करने के दावे कर ले, लेकिन हकीकत बड़ी चौंकाने वाली है क्योंकि शहर में कचरा कलेक्शन का काम ठप्प हो गया है. कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ियां डिपो में खड़ी-खड़ी डिपो की शोभा बढ़ा रही है. क्योंकि दो दर्जन ड्राइवर इन कचरा कलेक्शन गाड़ियों को छोड़ माननीय की गाड़ी चलाने में व्यस्त हैं और वेतन नगर निगम से ले रहे हैं. मामले का खुलासा होने पर विपक्ष और सत्तापक्ष स्वीकार कर रहा है कि निगम के ड्राइवर किसी दूसरी जगह गाड़ी चला रहे है. पूर्व में एमआईसी सदस्य और नेताओं के यहां ड्राइवर मौजूद थे लेकिन 2020 में परिषद भंग होने के बाद आखिर ड्राइवर इस बीच कहां और किस की सेवा में रहे यह जांच का विषय है जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.