ग्वालियर।शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है. त्यागी नगर से लापता महिला रेनू पाठक की गुमशुदगी को हत्या में तब्दील कर दिया गया है. खास बात यह है कि महिला के देवर ने अपनी भाभी की हत्या किए जाने की बात पुलिस के सामने स्वीकार की है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी तक महिला का शव पुलिस ने बरामद नहीं किया है.
देवर ने की भाभी की हत्या: जानकारी के अनुसार हत्यारों ने उसके शव को झांसी से आगे बेतवा नदी के पास फेंका है. घटना में कुल 3 आरोपी शामिल बताए गए हैं, जिसमें देवर श्याम पाठक की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, पुलिस की 1 टीम बेतवा नदी में मृतका के शव को ढूंढ रही है. दरअसल, त्यागी नगर में रहने वाली रेणु पाठक 17 अप्रैल को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. इसके बाद इसकी जानकारी मिलते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर रेणु के देवर श्याम पाठक को गिरफ्तार किया था, पूछताछ करने पर श्याम ने अपने साथी राजू और 1 अन्य के साथ महिला की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया है. बता दें कि महिला के पति संतोष पाठक का 5 साल पहले ही निधन हो चुका है.