ग्वालियर।शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की उसी के पति ने गला दबाकर नृशंस हत्या कर दी. हत्या से पहले महिला के साथ पति जितेंद्र सिंह भदोरिया ने जमकर मारपीट की थी. महिला को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक दूसरे मामले में इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
पति ने दबाया पत्नी का गला: ग्वालियर वाले मामले में पता चला है कि जितेंद्र भदोरिया उर्फ जीतू की शादी करीब एक दशक पहले हुई थी. अक्सर पति-पत्नी में वैचारिक मतभेद रहते थे. जिसके कारण उनमें आए दिन झगड़े होते रहते थे. कई बार महिला के परिवार वालों ने जितेंद्र भदोरिया को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वहीं सोमवार रात को भी घर आते ही जितेंद्र ने पत्नी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी. महिला ने विरोध किया तो उसका जितेंद्र ने गला दबा दिया.
पत्नी की हुई मौत:अर्द्ध मूर्छित हालत में महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी रात में मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपी जितेंद्र भदोरिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल आरोपी पति जितेंद्र पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.