ग्वालियर।नगर निगम ने सड़कों की स्थिति सुधारने का एक समन्वित प्रयास शुरु किया है. जिसमें जनकार्य, पार्क, मदाखलत और स्वच्छता जैसै विभागों को शामिल किया गया है. यह अमला प्रतिदिन एक सड़क पर काम करेगा और उसे पूरी तरह ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. इसमें सड़कों का मेंटेनेंस, साफ-सफाई और आसपास लगे पेड़ों की कटाई - छंटाई जैसे काम शामिल है.
विषय पर जानकारी देते नगर निगम कमिश्नर अभियान में शामिल है अलग-अलग विभागों की टीम
सफाई कर्मी सड़कों से कचरा साफ करेंगे. यदि किसी सड़क के आसपास कोई अतिक्रमण है उसे मदाखलत अमला देखेगा और दुरुस्त करेगा. इसके अलावा टूट-फूट वाली सड़कों का मेंटेनेंस जन कार्य के अधिकारी अपनी देखरेख में करवाएंगे. ग्वालियर नगर निगम (gwalior municipal corporation) के अफसरों का कहना है कि यह प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. रोजाना एक सड़क को गोद लिया जाएगा और उस सड़क को एक आदर्श सड़क बनाने की दिनभर में कोशिश की जाएगी. ताकि जो फिलहाल सड़कों की स्थिति है उसमें कुछ सुधार हो सके. जिन सड़कों में गड्ढे हैं वहां मेंटेनेंस कराकर उन्हें ठीक किया जाएगा. कई बार सड़क के बीचों बीच चेंबर, पेड़ आदि होने से भी यातायात बाधित होता है उन्हें भी हटाया जाएगा.
ग्वालियर में Street Dogs के हमले बढ़े, रोजाना 35-40 राहगीरों को बना रहे निशाना
जन कार्य के अधिकारी यह भी देखेंगे कि यदि किसी सड़क पर स्ट्रीट लाइट में समस्या है तो वह उसका निराकरण मौके पर ही अपने अधीनस्थ अमले को बुलाकर कराएंगे. कई सड़कों पर रात को स्ट्रीट लाइट बंद रहती है लेकिन दिन में खुली रहती है, इस पर भी सतत मॉनिटरिंग अब जन कार्य के अधिकारी करेंगे.