ग्वालियर। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ग्वालियर नगर निगम एक अनोखी पहल की शुरुआत करने जा रहा है. शहर में नगर निगम के द्वारा बर्तन बैंक की शुरुआत की जा रही है. इस बर्तन बैंक के माध्यम से जिनके घर में शादी समारोह या कोई अन्य समारोह है. उन्हें इस बर्तन बैंक के माध्यम से स्टील के बर्तन प्रदान किए जाएंगे, जिसका किराया बेहद कम होगा. इस बर्तन बैंक का मुख्य उद्देश्य शहर को डिस्पोजल फ्री बनाना है. नगर निगम इसके लिए 20 से 30 रुपए लाख रुपए के स्टील के बर्तन खरीद रहा है. इसमें चम्मच से लेकर बड़ा बर्तन तक उपलब्ध होगा, जो शादी समारोह या किसी अन्य कार्यक्रम में उपयोग होता है. नगर निगम ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. (gwalior municipal corporation good initiative)
बर्तन बैंक का उद्देश्यः नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बर्तन बैंक खोलने का मुख्य उद्देश्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है. अक्सर देखा गया है कि शादी समारोह या अन्य समारोह में मेहमानों को खाना खिलाने के लिए डिस्पोजल प्लेट, दोने, पत्तल खरीदने पड़ते हैं. उसके बाद शहर में गंदगी फैलती है. नगर निगम बैंक के माध्यम से स्टील के बर्तन खरीद रहा है. घर में शादी समारोह या कोई अन्य समारोह वहां पर इन बर्तनों को भेजा जाएगा. इसका किराया बेहद कम लिया जाएगा. (gwalior utensils bank)