निगम के ठेकेदार छोटे दुकानदारों से कर रहे हैं अवैध वसूली, 10 की जगह पर 20 रूपए की काट रहे रसीद - फुटपाथियों से अवैध वसूली
ग्वालियर में दीपावली पर मिट्टी के दीये बेच रहे फुटपाथियों से नगर निगम के ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं. ठेकेदार दुकानदारों से 10 रुपये की जगह 20 रुपये की रसीद थमा रहे हैं.
ग्वालियर नगर निगम के ठेकेदार फुटपाथियों से कर रहे हैं अवैध वसूली
ग्वालियर। राज्य सरकार ने भले ही मिट्टी के दीये को सभी प्रकार के करों से मुक्त रखा हो. बावजूद इसके दीपावली पर मिट्टी के दिए बेचने वाले दुकानदारों से नगर निगम के ठेकेदार जमकर वसूली कर रहे हैं. हालांकि शासन ने कलेक्टरों को पत्र भेजकर दीए कारोबारियों से वसूली करने की मना की है.