ग्वालियर। एमपी में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए दोबारा अपना वचन पत्र जारी किया है, जिसे लेकर ग्वालियर से बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर साधा निशाना ये भी पढ़ें:कांग्रेस के वचनपत्र में राहुल-प्रियंका की एंट्री लेकिन दिग्गी गायब, किसान कर्जमाफी सबसे बड़ा मुद्दा
विवेक नारायण शेजवलकर ने कांग्रेस से सवाल किया है कि, उनके द्वारा किए गए पिछले वादों का क्या हुआ, उन्होंने जनता से भी अपील की है कि, वो किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं.
ये भी पढ़ें:हार के डर से बौखलाई बीजेपी इसलिए कर रही कुछ भी बयानबाजी- लाखन सिंह
भाजपा सांसद शेजवलकर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, वो कांग्रेस से पूछे कि, उन्होंने जो वादे किए थे, वो वादे पूरे क्यों नहीं किए और शिवराज सरकार द्वारा लागू की गई संबल, कन्यादान जैसी योजनाएं बंद क्यों कर दी गई. बीजेपी सांसज ने कहा कि, जिन्होंने पिछले वचन पत्र के वादे नहीं निभाए, वो नए वादे क्या निभाएंगे.