मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियरः रोड शो के दौरान नवनिर्वाचित सांसद का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला - ग्वालियर से चुनाव जीते विवेक शेजवलकर

ग्वालियर से बीजेपी सांसद चुने गए विवेक शेजवलकर जीत के बाद जनता का आभार जताने के लिए रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे कुछ देर के लिए रोड शो रोक दिया गया.

ग्वालियर से बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद विवेक शेजवलकर

By

Published : May 25, 2019, 1:37 PM IST

ग्वालियर। नव निर्वाचित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के रोड शो के दौरान उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे रोड शो कुछ देर के लिए रुक गया. बाद में विवेक शेजवलकर ने अलग वाहन में बैठकर रोड शो किया. वाहन में बैठे लोगों की अधिक संख्या होने के कारण यह हादसा हुआ.

ग्वालियर से बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद विवेक शेजवलकर

वाहन क्षतिग्रस्त होने कारण सांसद विवेक शेजवलकर को दूसरी गाड़ी में उतारकर बिठाया गया. गनीमत यह रही कि वाहन की स्पीड कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. नवनिर्वाचित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर शहर की जनता को धन्यवाद देने के लिए रोड शो निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

ग्वालियर में इस बार बीजेपी के विवेक शेजवलकर ने कांग्रेस के अशोक सिंह को हराया है. शेजवलकर वर्तमान में ग्वालियर नगर-निगम के महापौर भी हैं. बीजेपी ने टिकट दिया जहां वे पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे. हालांकि अशोक सिंह ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत शेजवलकर को ही मिली है. शेजवलकर पहली बार सांसद बने हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details