ग्वालियर। नव निर्वाचित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के रोड शो के दौरान उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे रोड शो कुछ देर के लिए रुक गया. बाद में विवेक शेजवलकर ने अलग वाहन में बैठकर रोड शो किया. वाहन में बैठे लोगों की अधिक संख्या होने के कारण यह हादसा हुआ.
ग्वालियरः रोड शो के दौरान नवनिर्वाचित सांसद का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला - ग्वालियर से चुनाव जीते विवेक शेजवलकर
ग्वालियर से बीजेपी सांसद चुने गए विवेक शेजवलकर जीत के बाद जनता का आभार जताने के लिए रोड शो कर रहे थे. इसी दौरान उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे कुछ देर के लिए रोड शो रोक दिया गया.
![ग्वालियरः रोड शो के दौरान नवनिर्वाचित सांसद का वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3379573-thumbnail-3x2-pokd.jpg)
वाहन क्षतिग्रस्त होने कारण सांसद विवेक शेजवलकर को दूसरी गाड़ी में उतारकर बिठाया गया. गनीमत यह रही कि वाहन की स्पीड कम थी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. नवनिर्वाचित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर शहर की जनता को धन्यवाद देने के लिए रोड शो निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
ग्वालियर में इस बार बीजेपी के विवेक शेजवलकर ने कांग्रेस के अशोक सिंह को हराया है. शेजवलकर वर्तमान में ग्वालियर नगर-निगम के महापौर भी हैं. बीजेपी ने टिकट दिया जहां वे पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे. हालांकि अशोक सिंह ने उन्हें कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत शेजवलकर को ही मिली है. शेजवलकर पहली बार सांसद बने हैं.