मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: बगैर अनुमति शादी में शामिल हुए 150 से अधिक लोग, केस दर्ज - Gwalior DM

जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया शिवनगर निवासी घनश्याम जोशी के घर विवाह समारोह आयोजित किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना प्रशासन से परमिशन लिए शादी समारोह में 150 से अधिक लोगों को शामिल किया. साथ ही उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने विवाह समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान भी नहीं रखा.

Marriage without permission
बगैर अनुमति शादी

By

Published : Apr 17, 2021, 3:28 PM IST

ग्वालियर।जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बाद प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के दौरान कई पाबंदियां लगाई हैं, ताकि जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन जिले में कई लोग कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.ग्वालियर के गोल पहाड़िया शिवनगर में शुक्रवार रात कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. यह मामला शादी समारोह में बगैर इजाजत 50 से ज्यादा लोगों को शामिल करने पर दर्ज किया गया है.

बगैर अनुमति शादी

अब अधजली चिताओं को नहीं नोचेंगे पक्षी! पूर्व महापौर ने किया लकड़ी का इंतजाम

  • यह है मामला

पुलिस के मुताबिक, जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया शिवनगर निवासी घनश्याम जोशी के घर विवाह समारोह आयोजित किया गया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने बिना प्रशासन से परमिशन लिए शादी समारोह में 150 से अधिक लोगों को शामिल किया है. साथ ही उन पर यह भी आरोप है कि उन्होंने विवाह समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान भी नहीं रखा. वहीं, इस मामले की जानकारी जब प्रशासन को मिली तो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रशासन ने पाया कि शादी में लोग बिना मास्क घुम रहे हैं. कोरोना नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर शादी में आए कुछ लोगों ने विवाद करने की कोशिश भी की. पुलिस के मुताबिक, कोरोना काल में किसी भी विवाह समारोह में एफआईआर होने की यह 2021 का पहला मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details