ग्वालियर। देश के प्रतिष्ठित खेल संस्थान लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल (LNIPE) में फूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये हैं. बताया गया है कि रात 11 बजे स्टूडेंट्स को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हुई, इसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. एक के बाद एक स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पाकर कॉलेज के वाइस चांसलर और हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचे और अन्य कर्मचारियों की मदद से बीमार छात्रों को हॉस्पिटल भेजना शुरू किया. देर रात तक लगभग सौ से ज्यादा फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए स्टूडेंट अस्पताल में भर्ती कराई जा चुके हैं, इनमें अनेक छात्राएं भी शामिल हैं. वहीं एक दर्जन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मटर पनीर खाकर छात्र बीमार: बताया गया है की मैस में रात डिनर में मटर पनीर की सब्जी बनी थी और ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि यहां खराब पनीर खाने के कारण ही स्टूडेंट बीमार हुए हैं. प्रबंधन के अनुसार 100 बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया है. शारीरिक शिक्षा में देश में खास पहचान रखने वाले संस्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान में बच्चों में बेचैनी और उल्टी के लक्षण दिखाई देने लगे थे. संस्थान में बने हेल्थ सेंटर में उनका उपचार कराया, लेकिन हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की हालत और बिगड़ गई.