मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Minor Child Rape : बेहद शर्मनाक! 53 साल के पड़ोसी ने 6 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, बच्ची की हालत बिगड़ी - रेप पीड़िता बच्ची की हालत खराब

ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. बच्ची की हालत खराब हुई तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताई. पुलिस ने 53 साल के के दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ रेप व पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. Gwalior Minor Child Rape

Gwalior Minor Child Rape
53 साल के पड़ोसी ने 6 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 12:44 PM IST

ग्वालियर।जिले के डबरा थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. बच्ची की हालत खराब हुई तो उसने अपनी मां को पूरी बात बताई. पुलिस ने 53 साल के के दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ रेप व पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिले के डबरा इलाके से शर्मनाक घटना सामने आई है. Gwalior Minor Child Rape

आरोपी बगल में किराए से रहता है :आरोपी उसी मकान के दूसरे हिस्से में किराए से रहता है. पड़ोस में रहने के कारण बच्ची शौकत खान को जानती थी. घटना का पता चलते ही माता-पिता बच्ची को थाने लेकर पहुंचे. आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ग्वालियर के डबरा सिटी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज नगर निवासी 6 साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती है. बच्ची अपने घर के आंगन में अकेली खेल रही थी. तभी उसी मकान में किराए से कमरा लेकर रह रहे 53 साल का शौकत खान बच्ची के पास पहुंचा. Gwalior Minor Child Rape

ये खबरें भी पढ़ें...

झांसा देकर ले गया कमरे में :आरोपी मासूम बच्ची को कुछ खिलाने के बहाने अपने साथ कमरे के अंदर ले गया. जहां बच्ची को खिलाते वक्त उसने गंदी हरकत करना शुरू कर दिया और इसके बाद दुष्कर्म किया. जब बच्ची घर पहुंची तो उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो माता-पिता को सच्चाई पता चली. माता-पिता अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. Gwalior Minor Child Rape

ABOUT THE AUTHOR

...view details