ग्वालियर। जिले के चिरवाई नाके पर स्थित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है. सोमवार को कुछ शरारती तत्वों ने पहले सम्राट मिहिर भोज के नीचे गुर्जर शब्द को हटाने की कोशिश की. उसके प्रतिउत्तर में दूसरे वर्ग ने वहां की बैरिकेडिंग को हटा दिया और गुर्जर शब्द के ऊपर ढके हुए शब्द को भी उभारने की कोशिश की. इस लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में तनाव की स्थिति बन गई, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ सामाजिक समरसता बिगड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों ही समाजों के प्रबुद्ध वर्ग को बुलाकर शांति व्यवस्था सुचारू रखने में सहयोग करने की अपील की है.
प्रतिमा पर उत्पातियों ने मचाया उत्पात:वहीं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी महासभा ने देर रात कंपू थाने का घेराव किया. उनका "कहना था कि पुलिस एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ उसने कोई भी कार्रवाई नहीं की है. पता चला है कि 6-7 से ज्यादा लोग बाइक से प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और वहां रखे बेरिकेड्स को धकेलकर प्रतिमा स्थल पर चढ़कर टीन शेड उखाड़ दी. शिला पट्टिका पर गुर्जर नाम के शब्द को हटाने का प्रयास किया है. उत्पातियों की हरकत चिरवाई नाके पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. साथ ही युवकों ने वीडियो को भी स्टेटस पर लगा कर वायरल किया है. फुटेज से पुलिस प्रतिमा स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों को पहचाने करने की कोशिश कर रही है.