ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले कई सालों से सड़कों को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दे रहा है. जहां आम लोग सड़क या चौराहों पर गुटका या पान की पीक थूकते हैं वह उस गंदगी को ब्रुश से साफ करता है. यह शहर के चौराहे या मंदिर परिसर के आस-पास जो गुटका तंबाकू खाकर पीक थूकने वाले लोगों को न सिर्फ समझाइए देता है बल्कि तत्काल वहां उन लोगों द्वारा की गई गंदगी को साफ भी करता है. जानते हैं कौन है यह स्वच्छता की मिसाल कहलाने वाले और आखिर क्यों करते हैं ऐसा काम. पढ़िये ग्वालियर से अनिल गौर की खास रिपोर्ट.
इन घटनाओं ने किया सफाई के लिए प्रेरित
ग्वालियर निवासी उदयभान रजक एक प्राइवेट नौकरी करते हैं. साल 2018 से दिनभर में वे इस स्वच्छता के कार्य के लिए 2 घंटे का समय जरूर निकाले हैं. स्वच्छता की प्रेरणा को लेकर उदयभान ने बताया कि ''बात सन 2018 की है, जब मैं अपने किसी काम से जा रहा था. जब चौराहे पर लाल बत्ती हुई तो मैंने देखा कि कुछ लोग जो अपने वाहनों से जा रहे थे और मुंह में गुटका, पान खा रहे थे. उन्होंने उसे वहीं पर थूक दिया, और बिना ये सोचे कि यह कितना गन्दा लगता है. जब में अगले चौराहे पर पहुंचा तो फिर से वही नजारा देखने को मिला. इस नजारे को देखकर एक विदेशी पर्यटक ने मुंह बना लिया तो बड़ा असंतोष हुआ कि लोग कितना गलत सोचते है देशवासियों के बारे में. और इस घटना से देश कि कितनी गलत छवि लेकर वे जाते हैं. तभी से मन में विचार आया और में जुट गया इस सफाई में.''
उदयभान ने उठाया सफाई का बीड़ा
उदयभान रजक का कहना है कि ''वह पिछले 5 सालों से रोज 2 घंटे मंदिर परिसर के आसपास शहर के चौराहे हों या फिर स्कूल के आसपास का एरिया हो, वहां पर वह जाते हैं और जो लोग गुटका तंबाकू पान की पीक सड़क पर थूकते हैं उसको वह पानी और ब्रश से साफ करते हैं.'' उसका कहना है कि ''जिस दौरान वह साफ करते हैं उस दौरान कई ऐसे लोग भी उनसे माफी मांगने के लिए आते हैं जो सड़कों पर तंबाकू गुटका या पान की पीक को थूकते हैं. उस दौरान लोगों को गलती का एहसास होता है.'' Gwalior Cleaning Man Udaybhan