मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Love Jihad Case: हिंदू संगठन ने लव जिहाद की आशंका में युवक युवती को पकड़ा, पूछताछ में खुद को विशेष समुदाय धर्म का बताया - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में हिंदू संगठन ने लव जिहाद की आशंका में युवक युवती को पकड़ा. हिंदू बताने वाला युवक विशेष समुदाय का निकला है. हिंदू संगठन ने युवक को पकड़कर ग्वालियर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

gwalior love jihad case
ग्वालियर लव जिहाद केस

By

Published : Aug 3, 2023, 9:48 PM IST

ग्वालियर में लव जिहाद का मामला

ग्वालियर।अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद से ही हिंदू संगठनों में धर्मांतरण, धर्म परिवर्तन एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को हिंदू संगठनों ने लव जिहाद संदेह में एक युवक युवती की सरेराह जमकर मारपीट कर दी. जब हिंदू संगठन के लोगों ने दोनों युवती और युवक को पकड़ा तो युवक ने अपने आपको हिंदू बताया, लेकिन बाद में वह विशेष समुदाय का युवक निकला. मामला थाने में पहुंचा. ग्वालियर पुलिस का कहना है कि "अभी वह दोनों ही पक्षों से पूछताछ कर रही है जो भी उचित कार्रवाई की जाएगी."

ग्वालियर के सड़कों पर घूम रहे थे युवक और युवती:ग्वालियर चौराहे पर हिंदू संगठन द्वारा फूल बाग पार्क से संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे. जिसको लेकर संगठन के लोगों को शंका हुई तो उन्होंने युवक और युवती को रोककर उनके बारे में पूछा, जब संगठन के सदस्यों ने युवक से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम शुभम शर्मा बताया, लेकिन जब युवक से उसका नाम पूछा तो वह लगातार नानू करती रही. संदेह होने पर जब संगठन के लोगों ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की और उसके दस्तावेज मांगे तो युवक ने स्वयं को मुस्लिम बताया. जब पूरा मामला पता चला तो हिंदू संगठनों ने लव जिहाद की आशंका के चलते दोनों को पड़ाव थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस द्वारा अभी युवक युवती से पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठन ने की कार्रवाई की मांग: हालांकि सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि "युवक-युवती दोनों ही बालिग हैं और एक दूसरे के परिचित बता रहे हैं. इसके बावजूद अभी उनसे और उनके परिवार जनों को बुलाकर और भी पूछताछ की जा रही है." वही हिंदू संगठनों का कहना है कि "यह मुस्लिम युवक अपने आप को हिंदू बता रहा था. इससे आशंका है कि कहीं ना कहीं युवती को धर्म के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है. हिंदू संगठनों की मांग है कि तत्काल इस मामले में उचित से उचित कार्रवाई हो. क्योंकि इस समय हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details