मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Love Jihad: सरिता से बनना पड़ा सुल्ताना, 2 बच्चों की मां ने बताई अपनी आपबीती - ग्वालियर धर्मांतरण केस

ग्वालियर में एक बार फिर धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां 2 बच्चों की मां को एक मुस्लिम युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और बाद में उसका रेप कर उसका धर्मांतरण भी करवाया. (Gwalior Love Jihad) फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 5:32 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला प्रदेश के ग्वालियर जिले से आया है, जहां छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की शादीशुदा महिला का ग्वालियर के युवक ने धर्मांतरण कराया. महिला दो बच्चों की मां है, जो अपने पति को छोड़कर रह रही थी. इस मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर दो साल तक लिव इन में रहने के बाद महिला का धर्मांतरण (Gwalior Love Jihad) करा दिया. पीड़िता पुलिस तक तब पहुंची जब मुस्लिम रीतियों का पालन करने के लिए दबाव बनाया गया, फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरिता से बनना पड़ा सुल्ताना

क्या है मामला:छत्तीसगढ़ के कांकेर की एक महिला के साथ बलात्कार और जबरन धर्मांतरण कराने का मामला समाने आया है, जहां सरिता (बदला हुआ नाम) पहले से शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे (10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा) भी हैं. पीड़िता ने अपने पहले पति से परेशान होकर उसे छोड़ दिया था और वह ग्वालियर आकर रह रही थी. इस दौरान 2020 में महिला की जान-पहचान सोहले खान से हुई, जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया. दोनों करीब दो साल तक लिव इन में भी रहे, इसके दौरान आरोपी ने महिला का रेप किया और बाद में उसका धर्मांतरण कराकर सुल्ताना बानों बना दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से निकाह भी किया.

महिला ने लगाए ये आरोप:पीड़ित महिला का आरोप है कि, "सोहले ने मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर मेरी मर्जी के खिलाफ मेरा धर्म परिवर्तन करा दिया, उसने मेरे साथ गंदे काम भी किए. मैं हिंदू हूं, मुझे नहीं पता मुस्लिम में शादी कैसे होता है, उसने मुझे बिना बताए मेरे हस्ताक्षर ले कर निकाह कर लिया."

इंदौर में शादीशुदा महिला को धमकी, धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने का दबाव

बंजरग दल ने किया थाने का घेराव, आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित महिला ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर धर्मांतरण के मामले में शिकायत की, पहले पुलिस इस मामले को गंभीरता से नही सिया था, लेकिन जब युवती के साथ बंजरग दल के लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया, जब जाकर आरोपी युवक सोहेल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Nov 23, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details