ग्वालियर। मध्य प्रदेश में धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला प्रदेश के ग्वालियर जिले से आया है, जहां छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की शादीशुदा महिला का ग्वालियर के युवक ने धर्मांतरण कराया. महिला दो बच्चों की मां है, जो अपने पति को छोड़कर रह रही थी. इस मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर दो साल तक लिव इन में रहने के बाद महिला का धर्मांतरण (Gwalior Love Jihad) करा दिया. पीड़िता पुलिस तक तब पहुंची जब मुस्लिम रीतियों का पालन करने के लिए दबाव बनाया गया, फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला:छत्तीसगढ़ के कांकेर की एक महिला के साथ बलात्कार और जबरन धर्मांतरण कराने का मामला समाने आया है, जहां सरिता (बदला हुआ नाम) पहले से शादीशुदा थी, उसके दो बच्चे (10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा) भी हैं. पीड़िता ने अपने पहले पति से परेशान होकर उसे छोड़ दिया था और वह ग्वालियर आकर रह रही थी. इस दौरान 2020 में महिला की जान-पहचान सोहले खान से हुई, जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अपने जाल में फंसा लिया. दोनों करीब दो साल तक लिव इन में भी रहे, इसके दौरान आरोपी ने महिला का रेप किया और बाद में उसका धर्मांतरण कराकर सुल्ताना बानों बना दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला से निकाह भी किया.