मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Loot: स्टूडेंट ने फर्जी नाम से मोबाइल बुक कराया, डिलीवरी ब्वॉय से लूटकर गिरते-पड़ते भागा, फिर.. - दोनों स्टूडेंट गिरफ्तार

ग्वालियर शहर में एक स्टूडेंट ने FlipCart पर फर्जी नाम व पते के साथ Apple Mobile कंपनी का डेढ़ लाख रुपये कीमत के मोबाइल की बुकिंग की. इस स्टूडेंट को डिलीवरी ब्वॉय जब मोबाइल का पार्सल देने आया तो वह बगैर पेमेंट दिए अपने साथी की मदद से उसे लूटकर फरार हो गया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दोनों स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Student booked mobile with fake name robbing delivery boy
स्टूडेंट ने फर्जी नाम से मोबाइल बुक कराया डिलीवरी ब्वॉय से लूटकर भागे

By

Published : Apr 4, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 4:01 PM IST

स्टूडेंट ने फर्जी नाम से मोबाइल बुक कराया डिलीवरी ब्वॉय से लूटकर भागे

ग्वालियर।शहर में लूट की एक अजीब वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार मुरैना का रहने वाला जितेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता है. 4 दिन पहले 31 मार्च को डिलीवरी ब्वॉय जितेंद्र दर्ज पते पर मोबाइल फोन की डिलीवरी देने पहुंचा. पार्सल देने के लिए उसने राजीव नाम के शख्स को फोन लगाया. थोड़ी देर बाद मौके पर राजीव आया और मोबाइल का पार्सल अपने हाथ में लेकर देखने लगा. राजीव ने डिलीवरी ब्वॉय को बातों में उलझाया और अचानक वहां से दौड़ लगाकर भागने लगा. ये घटना 31 मार्च की है लेकिन फरियादी ने 3 अप्रैल को पुलिस में शिकायत की.

लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद :बगैर पेमेंट दिए भाग रहे राजीव का पीछा डिलीवरी ब्वॉय ने किया लेकिन वह अपने साथी के साथ बाइक से रफूचक्कर हो गया. CCTV में साफ दिख रहा है कि इस दौरान आरोपी रोड पर गिरता है और फिर भागता है. ऐसा दो बार हुआ और वो मामूली रुप से घायल भी हो गया. इसके बाद वह आगे बाइक लिए खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया. यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया है. उनसे लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. ये दोनों ही युवक स्टूडेंट्स हैं. एक बीएससी नर्सिंग कर रहा है तो दूसरा ITI से डिप्लोमा कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों से पूछताछ जारी :पुलिस ने बताया के लूट के दोनों आरोपियों का नाम जयदेव रावत और शैलेंद्र रावत हैं. इन्होंने राजीव नाम से फ्लिपकार्ट में iphone 11 बुक किया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया. जयदेव और शैलेंद्र के कब्जे से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ कंपू पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में ग्वालियर के कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details