मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा, जमीन के नामांतरण के नाम पर मांगी थी घूस

Gwalior Lokayukta Raid: ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को 5 हाजर की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा, दरअसल जमीन के नामांतरण के नाम पर पटवारी ने घूस मांगी थी.

Gwalior Lokayukta Raid
ग्वालियर लोकायुक्त छापा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 7:52 AM IST

ग्वालियर लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा,

ग्वालियर। शहर लोकायुक्त पुलिस ने आज एक पटवारी को उसके घर में ही रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. पटवारी फौती नामांतरण के बदले पैसों की मांग कर रहा था, जिसकी वह एक किश्त ले भी चुका था, लेकिन आज दूसरी किश्त लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे धर लिया.

जमीन के नामांतरण के नाम पर मांगी थी घूस:रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी पंकज खलको भिण्ड जिले की गोहद तहसील में पदस्थ है और ग्वालियर में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास रहता है. फरियादी रवि बघेल ने बताया कि "मेरी गोहद क्षेत्र के ग्राम विस्वारी और सोनारी मौजे में पुश्तैनी जमीन है, जो मेरी दादी के नाम थी लेकिन उनके देहांत के बाद यह जमीन मेरे पिता के नाम होनी थी, क्योंकि वे ही उनके इकलौते वारिस है. पिताजी ने फौती नामांतरण की कार्यवाही की, लेकिन पटवारी लगातार अड़ंगे लगाते रहे. अब जब मैंने ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि 8 हजार रुपये देना पड़ेंगे, तभी तुम्हारा काम होगा. इससे पहले में पहली किश्त के रूप में पैसे भी दे चुका हूं."

Read More...

रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी:पटवारी खलको ने नए साल यानि 1 जनवरी के दिन पांच हजार रुपये लेकर उसके ग्वालियर स्थित घर आने को कहा था. चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुके रवि ने लोकायुक्त दफ्तर पहुंचकर वहां अपनी समस्या बताई तो लोकायुक्त ने उसे पकड़ने के लिए जाल विछाया और आज जैसे ही रवि ने पटवारी के घर पहुंचकर पैसे दिए, वहां पहले से खड़ी टीम ने उसे दबोच लिया और रुपये बरामद कर उसके हाथ धुलवाए तो वह गुलाबी हो गए. इसके बाद लोकायुक्त उसे आगे की कार्यवाही के लिए गोला का मंदिर थाने लेकर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details