ग्वालियरमुरैना जेल में सहायक जेलर के पद पर पदस्थ हरिओम शर्मा ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में रहते हैं. लोकायुक्त को इनके द्वारा शासकीय सेवा के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी. गोपनीय जांच के बाद लोकायुक्त के टीम ने अचानक ग्वालियर स्थित इनके फ्लैट पर दस्तक दी. सब जेलर के घर लोकायुक्त का छापामार दल पहुंचा, गेट खोलते ही टीम ने बताया कि वे लोकायुक्त से आये हैं और घर की सर्चिंग करना है, जैसे ही उनके हाथ में सर्च वारंट थमाया, जेलर बुरी तरह हड़बड़ा और घबरा गए.
इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया:सब जेलर के बेहोश होने के बाद कुछ समय के लिए वहां स्थिति काफी असहज हो गई और परिजन भी चीख पुकार करने लगे. इस बीच छापा दल का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान ने तत्काल मौके पर डॉक्टर बुलाया और उनका उपचार कराके स्वास्थ्य परीक्षण कराया. स्थिति सामान्य होते ही पूछताछ और छापे की कार्रवाई शुरू की गई.