मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Gwalior Lokayukt Raid नगर निगम के दो कर्मचारियों को 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा - मकान के नामांतरण के लिए रिश्वत

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त (MP Gwalior Lokayukt Raid) की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी अधिकारी व कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में लगभग रोजाना ही दो -तीन से चार जगहों पर लोकायुक्त की रेड पड़ रही है. इसी क्रम में ग्वालियर नगर निगम के दो कर्मचारियों को लोकायुक्त ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ये कर्मचाारी नामांतरण के मामले में घूस मांग रहे थे.

Gwalior  Lokayukt Raid
नगर निगम के दो कर्मचारियों को 2 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

By

Published : Dec 30, 2022, 2:28 PM IST

ग्वालियर।लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते नगर निगम ग्वालियर के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नगर निगम का कर संग्रहक यानि टीसी है और दूसरा आउट सोर्स कर्मचारी है. आरोपी निगम कर्मचारी रिटायर्ड डीएसपी से उनके मकान के नामांतरण के बदले 2000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे.

मकान के नामांतरण के लिए रिश्वत :शुक्रवार को दो कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव के मुताबिक दीनदयाल नगर में रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी 71 वर्षीय भगवान दास पन्त ने लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था, जिसमें उनके मकान के नामांतरण के बदले नगर निगम के कर्मचारी रिश्वत की मांग कर रह थे. शिकायती आवेदन की जांच के बाद लोकायुक्त ने नगर निगम के कर संग्रहक (टीसी) गोपाल सक्सेना और उनके एक सहयोगी को ट्रैप करने की प्लानिंग की.

MP Katni Lokayukta raids कटनी स्वास्थ्य विभाग में लोकायुक्त की छापेमारी, 8 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हांथ पकड़ा

रंगे हाथ किया गिरफ्तार :ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम (MP Gwalior Lokayukt Raid) ने शुक्रवार सुबह आवेदक रिटायर्ड डीएसपी भगवान दास पन्त को नगर निगम के कार्यालय क्रमांक 3 लूटपुरा भेजा. आवेदक भगवान दास पन्त ने नगर निगम कार्यालय लूटपुरा पहुंचकर टीसी गोपाल सक्सेना और उनके सहयोगी आउट सोर्स कर्मचारी रोहित कुमार को जैसे ही रिश्वत की राशि 2000 रुपये दी (Bribe of 2 thousand) पहले से मौजूद ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इशारा मिलते ही उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details