LIC एजेंट ने मां बेटे से ठगे 12 लाख रुपए ग्वालियर। एलआईसी एजेंट द्वारा की गई धोखाधड़ा का शिकार महिला कई महीनों से पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है. आखिरकार मां-बेटे अपनी फरियाद लेकर मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि देर शाम तक इस मामले में पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
दो पॉलिसी कराई थीं :बताया जाता है कि आरोपी एलआईसी एजेंट गीतेश कश्यप गायब हो गया है. शिकायत के अनुसार एलआईसी एजेंट ने अक्षय पेंशन पॉलिसी देने के बाद कुछ समय तक राशि मां -बेटे को रिफंड भी की. बाद में वह गायब हो गया. दरअसल, प्रेमा माली चार शहर का नाका राम नगर में रहती हैं. उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट गीतेश कश्यप से जीवन अक्षय पॉलिसी में 12 लाख रुपए देकर दो पॉलिसी पांच और सात लाख की करवाई थीं. यह पॉलिसी 2012 और 2013 में करवाई गई थीं.
झांसा देकर पॉलिसी बांड ले लीं :पॉलिसी के परिपक्व होने पर महिला प्रेमा माली को हर महीने एकमुश्त राशि मिलनी थी. कुछ महीने बीमा एजेंट ने अपने पास से महिला और उसके बेटे के खाते में 7 हजार रुपए डाले. लेकिन कुछ महीने बाद ये पैसे आना बंद हो गए. जब उन्होंने एजेंट गीतेश कश्यप से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि उनका पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा. इसलिए वह उन्हें मूल पॉलिसी बांड दे दे. मां-बेटे उसके झांसे में आ गए और पॉलिसी के दस्तावेज उसे सौंप दिए.
LIC एजेंट ने मां बेटे से ठगे 12 लाख रुपए Gwalior Fraud Case 11 करोड़ की ठगी, दूसरे की जमीन अपनी बताकर की धोखाधड़ी
थाना प्रभारी को एसपी ने दिए निर्देश :इसके बाद एलआईसी एजेंट ने महिला और उसके बेटे की दो मूल पॉलिसी ले जाकर अपने पास रख लीं. तभी से ये लोग लगातार पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक बीमा एजेंट गीतेश कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. एसपी ने मामले की गंभीरता देखते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया है और कहा है कि वे जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करें. फिलहाल आरोपी बीमा एजेंट गीतेश कश्यप गायब बताया गया है.