मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior शहर की गलियों में आधी रात को तेंदुए की चहलकदमी, CCTV में कैद, लोगों में दहशत - सीसीटीवी में कैद

मध्य प्रदेश के रिहायशी इलाकों में तेंदुआ की चहलकदमी बढ़ती जा रही है. ग्वालियर में सोमवार देर रात रात एक तेंदुआ देखा गया है. शहर के सिकंदर कंपू कुशवाहा मार्केट के पीछे रिहायशी इलाके में तेंदुआ आराम से (Gwalior Leopard in streets at midnight)घूम रहा था. वहां गली में लगे सीसीटीवी में तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है.

Gwalior Leopard in streets at midnight
Gwalior शहर की गलियों में आधी रात को तेंदुए की चहलकदमी

By

Published : Dec 20, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 1:22 PM IST

लियों में आधी रात को तेंदुए की चहलकदमी

ग्वालियर।शहर गिरवाई थाना इलाके के सिकंदर कंपू कुशवाह मार्केट के पीछे सुनसान गली में तेंदुआ विचरण करता नजर आया. स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार देर रात लगभग 1 बजे तेंदुआ गली में घूमते हुए नजर आया. गली में तेंदुए के घूमने की पूरी हलचल सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में यह तेंदुआ गली में घूमते हुए नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह तेंदुआ गली में घूम रहा था तो कुत्ते जमकर भोंक रहे थे. कुछ लोगों ने छत से देखा तो तेंदुआ नजर आया.

सागर विश्वविद्यालय में तेंदुए की दहशत, तलाश में जुटी वन विभाग की टीमें

वन विभाग की टीम हुई सक्रिय :सोमवार सुबह जब पास में ही लगे सीसीटीवी को देखा तो इसमें वह घूमता हुआ नजर आया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने वन विभाग को सूचित कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर डीएफओ विजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है इसकी जानकारी अभी हमें मिली है. इसकी सत्यता के लिए वन विभाग की टीम भेजी गई है. स्थानीय लोगों से बातचीत की जा रही है. साथ ही रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों और अपने जानवरों को भी सतर्क रहने के लिए बोल दिया है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details