मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior नीम के पेड़ पर बैठा मिला तेंदुआ, इलाके में दहशत, वन विभाग तलाशी में जुटा - तेंदुआ पेड़ पर इलाके में दहशत

ग्वालियर शहर के बाहरी इलाके में नीम के पेड़ पर तेंदुआ दिन में आराम फरमाता दिखाई दिया. लोगों ने उसका फोटो मोबाइल में कैद कर लिया. हांलाकि तेंदुए की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वन विभाग तेंदुए की तलाशी में जुटा है. विभाग का कहना है कि तेंदुए के फुटमार्क मिले हैं.

Leopard found sitting on neem
Gwalior नीम के पेड़ पर बैठा मिला तेंदुआ इलाके में दहशत

By

Published : Mar 24, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 1:21 PM IST

ग्वालियर। नीम के पेड़ पर इत्मीनान से सुस्ताता तेंदुआ. ग्वालियर के सिथौली इलाके में जब लोगों ने ये नजारा देखा तो उसे तुरंत अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.इसके बाद सोशल मीडिया पर तेंदुए की फोटो वायरल होने लगी. तेंदुए की सूचना पाकर वन विभाग की टीम सक्रिय हुई. टीम ने मौके पर जाकर तलाशी लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल सका . वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नीम के पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था. जब लोगों ने उसे देखा तो दहशत फैल गई. कुछ लोगों ने दूर से उसका फोटो कैप्चर कर लिया.

वन विभाग की टीम तलाशी में जुटी :बताया जा रहा है आईटीएम यूनिवर्सिटी के पास बरुआ गांव मे नीम के पेड़ पर तेंदुआ बैठा हुआ था. उसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां से निकले. धूप की वजह से उन्होंने जब पेड़ की छांव लेनी की सोची और नीम के ऊपर देखा तो तेंदुआ बैठा हुआ था. वन विभाग की टीम ने उसकी लोकेशन पर तलाश शुरू कर दी है. वन विभाग के रेंजर ने बताया है कि गांव में तेंदुए के पग मार्क मिले हैं लेकिन वह कहां और किस तरफ गया है, इसकी पड़ताल की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कभी भी दिख जाता है इलाके में तेंदुआ :बता दें कि ग्वालियर के आसपास तेंदुआ होने की सूचना लगातार मिलती है. इससे पहले भी तेंदुआ शहर के आसपास के इलाकों में देखा गया. उसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. उस समय भी वन विभाग की टीम उसकी तलाश नहीं कर पाया था. बता दें 26 फरवरी को गौरा गांव के खेत में तेंदुआ पाया गया था लेकिन उसे पकड़ने में भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी. वहीं 22 दिसंबर 2022 को शहर के अंदर कॉलोनियों में रात्रि में तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नजदीक में माधव नेशनल पार्क है. वहां से तेंदुआ यहां विचरण कर रहा है. साथ ही आईटीएम यूनिवर्सिटी के नजदीक तेंदुआ देखा गया है. इस कारण सबसे बड़ा डर यह है कि इस इलाके में हमेशा छात्रों का आना जाना होता है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने भी वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details