ग्वालियर। आगामी 6 से 16 जनवरी 2023 तक आयोजित होने जा रहे ग्वालियर खेल महोत्सव में इस बार महिला पहलवानों को भी अपनी कुश्ती की कला दिखाने का मौका मिलेगा. ऐसा पहली बार होगा जब जिले की महिला पहलवान इस खेल महोत्सव में एक दूसरे को अपने-अपने दांव से पटखनी दे सकेंगी. नगर निगम ग्वालियर द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य खेल परिसर सिटी सेंटर में कराया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर तरण पुष्कर सिटी सेंटर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर चर्चा कर संबंधित खेल अधिकरियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.
करीब 75 पुरुष पहलवान और 15 महिला पहलवान करेंगे शिरकत:खेल महोत्सव का शुभारंभ 6 जनवरी 2023 को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में किया जाएगा. महोत्सव का समापन 16 जनवरी को एकलव्य खेल परिसर सिटी सेंटर में किया जाएगा. नगर निगम के उपायुक्त और इस आयोजन के नोडल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि खेल महोत्सव में लगभग एक सैकड़ा पहलवान भाग लेंगे, जिसमें लगभग 75 पुरुष पहलवान एवं 15 महिला पहलवान अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे.