मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior: 29 स्वर्ण जीतकर ग्वालियर रहा अव्वल, कराटे चैंपियनशिप में कटनी को मिला दूसरा स्थान - कराटे में कटनी को मिला दूसरा स्थान

ग्वालियर में प्रदेश की प्रतिभाओं को उभार कर उन्हें राष्ट्रीय खेलों में अपना नाम करने के मकसद से खेल एवं युवा मंत्रालय के तहत रविवार को कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें 15 जिलों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. 29 स्वर्ण पदक जीतकर ग्वालियर पहले स्थान पर रहा.

gwalior karate championship
ग्वालियर कराटे चैंपियनशिप

By

Published : Jan 29, 2023, 10:34 PM IST

ग्वालियर।जिले में रविवार को खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा अधिकृत स्टेयर्स संस्था द्वारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में ग्वालियर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. 29 स्वर्ण पदक जीतकर ग्वालियर ओवरऑल चैंपियन बना है जबकि दूसरा स्थान कटनी को मिला जिसने 12 स्वर्ण पदक जीते. वहीं तीसरे स्थान पर 8-8 स्वर्ण के साथ भोपाल और छिंदवाड़ा रहे है. प्रदेश के 15 जिलों के 200 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया था. यहां स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली में अपना प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. 200 प्रतियोगियों में से करीब 80 छात्र-छात्राओं का यहां पर चयन किया गया है.

प्रतिभाओं को निखारने का मौका: स्टेयर्स फाउंडेशन के प्रदेश प्रमुख जयदेव शर्मा ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त उनकी संस्था नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश यूनिट द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह चैंपियनशिप विश्व कराटे महासंघ के नियमों के साथ एशियन क्वालिफाइड ऑफिशियल सैंसुइ परितोष शर्मा के तकनीकी निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. इस मौके पर बीजेपी नेता अभय चौधरी और ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नौटिया विशेष रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर एमेच्योर कराटे एसोसिएशन मध्यप्रदेश और ग्वालियर जिला कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी सैंसुइ संजय पांडे, जावेद अख्तर, अरविंद गोरखपुरी, गौरव जैन कमलेश परमार, प्रताप निषाद, संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे.

Khelo India Youth Games: राजधानी बनी दुल्हन, CM बोले-मध्यप्रदेश का दिल धड़का दो

विजेता दिल्ली में दिखाएंगे दम: इसी साल के मध्य में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में यहां चयनित खिलाड़ी अपने अपने जिले का साल के मध्य में नेतृत्व करेंगे. इसका आयोजन शहर के फूलबाग स्थित मानस भवन में स्टेयर्स फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को कराया गया. इस प्रतियोगिता में 7 साल की उम्र से लेकर सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे. स्टेयर्स फाउंडेशन का कहना है कि उनकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जल्द ही दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. यह प्रदेश के 15 जिलों से लड़के और लड़कियां मध्य प्रदेश स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लेने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details