ग्वालियर।जिले में रविवार को खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा अधिकृत स्टेयर्स संस्था द्वारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में ग्वालियर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. 29 स्वर्ण पदक जीतकर ग्वालियर ओवरऑल चैंपियन बना है जबकि दूसरा स्थान कटनी को मिला जिसने 12 स्वर्ण पदक जीते. वहीं तीसरे स्थान पर 8-8 स्वर्ण के साथ भोपाल और छिंदवाड़ा रहे है. प्रदेश के 15 जिलों के 200 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया था. यहां स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली में अपना प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. 200 प्रतियोगियों में से करीब 80 छात्र-छात्राओं का यहां पर चयन किया गया है.
प्रतिभाओं को निखारने का मौका: स्टेयर्स फाउंडेशन के प्रदेश प्रमुख जयदेव शर्मा ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त उनकी संस्था नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन की प्रदेश यूनिट द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह चैंपियनशिप विश्व कराटे महासंघ के नियमों के साथ एशियन क्वालिफाइड ऑफिशियल सैंसुइ परितोष शर्मा के तकनीकी निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई. इस मौके पर बीजेपी नेता अभय चौधरी और ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नौटिया विशेष रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर एमेच्योर कराटे एसोसिएशन मध्यप्रदेश और ग्वालियर जिला कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी सैंसुइ संजय पांडे, जावेद अख्तर, अरविंद गोरखपुरी, गौरव जैन कमलेश परमार, प्रताप निषाद, संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे.