ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार शाम को ग्वालियर स्थित कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में अपने क्रिकेट कौशल को दिखाते हुए जमकर बल्लेबाजी की (Jyotiraditya Scindia Play Cricket). वे यहां श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्मृति वार्ड स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यह मैच फ्लड लाइट में खेला गया. गुरुवार को वार्ड 5 और वार्ड 61 के बीच फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुआ. इस रोमांचक मैच में वार्ड 5 ने वार्ड 61 पर जीत दर्ज की.
सिंधिया ने थामा बल्ला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपनी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, बेटे महाआर्यमन और बहन चित्रांगदा सिंह के साथ रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. यहां उन्होंने फाइनल मैच संपन्न होने से पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद बल्ला थामा. उल्लेखनीय है कि अपने पिता की तरह ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी हैं. यह बात उनके गुरुवार शाम को लगाए गए शाट्स को देखकर समझी जा सकती है. स्टेडियम में मौजूद लोगों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के शॉट्स को देखकर जमकर तालियां बजाई.