ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने रविवार को नगर निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उनके साथ कार्य परिषद के सदस्य भी मौजूद थे. दरअसल शनिवार शाम को जीवाजी विश्वविद्यालय के पानी का कनेक्शन को नगर निगम ने काट दिया था. 7 करोड़ रुपए बकाया होने के चलते यह कनेक्शन काटने की बात कही गई है, लेकिन इस से बेखबर जीवाजी विश्वविद्यालय के 3 हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राएं परीक्षा के इन दिनों में अचानक नल कनेक्शन काटे जाने से पानी के लिए परेशान हो गए.
नल कनेक्शन कट होने से छात्रों का धरना प्रदर्शन: छात्रों के यहां सुबह से न खाना बना और न ही किसी ने स्नान किया. हॉस्टल में दैनिक नित्य कर्म के लिए भी पानी नहीं था. इससे गुस्साए छात्रों ने जीवाजी विश्वविद्यालय के अफसरों को पहले अपनी फरियाद सुनाई. इसके बाद कार्य परिषद सदस्य शिवेंद्र कुमार राठौर ने इन छात्रों को लेकर नगर निगम मुख्यालय कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के सामने धरना दिया. नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ छात्रों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. छात्रों का कहना है कि वह पूरी फीस जमा करते हैं. जीवाजी विश्वविद्यालय यदि किसी तरह का बिल भी जमा नहीं करता है तो निगम और यूनिवर्सिटी के बीच का यह मसला होना चाहिए न कि छात्रों को इसका खामियाजा भुगतना चाहिए. वहीं कार्य परिषद सदस्य शिवेंद्र राठौर का कहना है कि जीवाजी विश्वविद्यालय की जमीन पर अन्य कार्यालय चल रहे हैं.